लीड ़ सीसीएल एक एकड़ जमीन के एवज में नौकरी देझामुमो चुरचू व मांडू प्रखंंड कमेटी ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना दिया 5हैज61 में- सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना देते झामुमो कार्यकर्ता चरही. हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के चरही सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष झामुमो चुरचू व मांडू कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो व संचालन चुरचू प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो ने किया. मौके पर झामुमो हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष देवकी महतो ने कहा कि सीसीएल दो एकड़ में एक नौकरी को रद्द कर विस्थापितों को एक एकड़ जमीन के उवज में एक नौकरी दे. आज भी कई ऐसे विस्थापित हैं जिनका जमीन सीसीएल ने अधिग्रहण कर लिया है. लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी है. बहेरा कोल डंप यार्ड बंद होने से हजारों मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. रोजगार की तलाश में लोगों को बाहर पलायन करना पड़ रहा है. जब तक सीसीएल प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है झामुमो का आंदोलन जारी रहेगा. मांग में बहेरा डंप चालू करने, एक एकड़ जमीन के एवज में एक नौकरी देने, विस्थापितों को पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी देने, विस्थापितों को नई भूमि अधिग्रहण कानून के तहत पुनर्वास, उचित मुआवजा देने, प्रबंधन तापिन साउथ, तापिन नॉर्थ, परेज, केदला, झारखंड, लइयो, दुरू कसमार के विस्थापितों को पहचान पत्र देने सहित 27 मांगें शामिल हैं. कार्यकर्ताओं ने सीसीएल के अधिकारी अशोक कुमार को मांग पत्र सौंपा. धरना में सुखदेव प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष देवकी महतो, देवलाल महतो, रामगढ़ जिला सचिव राजलाल महतो, प्रखंड सचिव अनवर हुसैन, उपाध्यक्ष बालकुमार महतो, दिनश रविदास, कुरबान अंसारी, दुर्योधन महतो, नागेश्वर महतो, सुकर ठाकुर, लालो मांझी, गणपथ सिंह भोक्ता, दिनेश्वर महतो, अशोक महतो, लखन महतो, रामनाथ महतो, गुलाब रब्बानी, मुमताज अंसारी, लखन महतो, समाजसेवी दशरथ महतो, एकल उरांव, रामचंद्र वर्मा, ईश्वर महतो, बसंत महतो, बरजू महतो, शंकर सिंह भोक्ता, लाली महतो, महादेव सोरेन, धनेश्वर महतो, छोटन महतो, बंशी ठाकुर, बंशु ठाकुर, दीपनारायण महतो,संतोष केसरी, प्रभु मुर्मू, श्याम सुंदर भारती, नंदकिशोर केसरी, भोला महतो, दिनेश महतो, कृष्णा महतो आदि उपस्थित थे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
लीड ़ सीसीएल एक एकड़ जमीन के एवज में नौकरी दे
Advertisement
लीड ़ सीसीएल एक एकड़ जमीन के एवज में नौकरी देझामुमो चुरचू व मांडू प्रखंंड कमेटी ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना दिया 5हैज61 में- सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना देते झामुमो कार्यकर्ता चरही. हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के चरही सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष झामुमो चुरचू व मांडू कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement