संभावित प्रत्याशियों की भाग-दौड़ शुरू
संभावित प्रत्याशियों की भाग-दौड़ शुरू पंचायत चुनाव प्रतिनिधि, चतरा पंचायत चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने भाग-दौड़ शुरू कर दी है. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंस सदस्य व वार्ड सदस्य के संभावित प्रत्याशी अभी से ही लोगों को लुभाने में लगे हैं. गांव की समस्या का समाधान करने व सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक […]
संभावित प्रत्याशियों की भाग-दौड़ शुरू पंचायत चुनाव प्रतिनिधि, चतरा पंचायत चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने भाग-दौड़ शुरू कर दी है. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंस सदस्य व वार्ड सदस्य के संभावित प्रत्याशी अभी से ही लोगों को लुभाने में लगे हैं. गांव की समस्या का समाधान करने व सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का वादा भी कर रहे हैं. कोई पत्नी-पतोहू, तो कोई भाई की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया है़ लोगों से तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. दूसरी ओर मतदाता भी सहयोग की बात कह रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि जो गांव का विकास करेगा व जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगा, उसे ही वोट देंगे़ इस बार सिमरिया पूर्वी की जिला परिषद सदस्य सुनीता भारती के पति अर्जुन कुमार, टंडवा उत्तरी से अरविंद कुमार सिंह, चतरा उत्तरी से पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू, सिमरिया पश्चिमी से जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू की पुत्रवधू, इटखोरी के दिलीप साव, कान्हाचट्टी से बिरजू तिवारी, अरुण सिंह, टंडवा दक्षिणी से शोभा कुजूर, हंटरगंज से जितेंद्र रजक, देवकुमार पासवान आदि इस बार चुनाव में भाग्य आजमा सकते हैं.
