लूटपाट की सूचना पर परेशान रही पुलिस
लूटपाट की सूचना पर परेशान रही पुलिसटंडवा. धनगडा घाटी में सोमवार की रात ट्रकों व हाइवा में लूटपाट की सूचना को लेकर पुलिस परेशान रही़ पुलिस को सूचना मिली थी कि रात में वाहनों से लूटपाट की जा रही है़ इसके बाद टंडवा व सिमरिया पुलिस उक्त स्थल पहुंची, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी़ […]
लूटपाट की सूचना पर परेशान रही पुलिसटंडवा. धनगडा घाटी में सोमवार की रात ट्रकों व हाइवा में लूटपाट की सूचना को लेकर पुलिस परेशान रही़ पुलिस को सूचना मिली थी कि रात में वाहनों से लूटपाट की जा रही है़ इसके बाद टंडवा व सिमरिया पुलिस उक्त स्थल पहुंची, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी़ थाना प्रभारी शिव गोप ने बताया कि इस संबंध में अब तक किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है़