बड़कीटांड़ ने सिंदुरवे को हराया
बड़कीटांड़ ने सिंदुरवे को हराया तीन दिवसीय महिला फुटबॉल शुरू उदघाटन मैच में बडकीटांड विजयी रहा़ फोटो : पत्थलगड्डा 1 में खिलाडियों से परिचय लेते मुख्य अतिथि पत्थलगड्डा. चंद्रशेखर आजाद क्लब पत्थलगड्डा के तत्वावधान में जनता उवि मैदान में तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को शुरू हुआ़ उदघाटन मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा ने किया़ […]
बड़कीटांड़ ने सिंदुरवे को हराया तीन दिवसीय महिला फुटबॉल शुरू उदघाटन मैच में बडकीटांड विजयी रहा़ फोटो : पत्थलगड्डा 1 में खिलाडियों से परिचय लेते मुख्य अतिथि पत्थलगड्डा. चंद्रशेखर आजाद क्लब पत्थलगड्डा के तत्वावधान में जनता उवि मैदान में तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को शुरू हुआ़ उदघाटन मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा ने किया़ टूर्नामेंट में सिमरिया व गिद्धौर की छह टीमों ने भाग लिया़ जिसमें उरुब, भेलवाटांड़, बडकीटांड़, सायल, सिंदुरवे व मेरमगडा की टीम शामिल है़ उदघाटन मैच बड़कीटांड़ व सिंदुरवे के बीच खेला गया़ इसमें दोनों टीम बराबरी पर रही है़ पेनाल्टी शूटआउट में बडकीटांड़ की टीम विजयी रही़ मौके पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल, प्रमोद कुशवाहा, आशिष कुमार, विनय दांगी, बासुदेव दांगी, कामेश्वर दांगी आदि उपस्थित थे़