जेपी केंद्रीय कारा के 51 बंदी अनशन पर
जेपी केंद्रीय कारा के 51 बंदी अनशन पर हजारीबाग. जेपी केंद्रीय कारा में 51 बंदियों ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. अनशन पर बैठे कैदियों ने जेल प्रशासन से मांग किया कि सजा अवधि पूर्ण कैदियों को मुक्त किया जाये. राज्य पुनर्गठन पर्षद की बैठक कर सजा अवधि पूर्ण करनेवाले कैदियों की रिहाई का निर्णय लिया […]
जेपी केंद्रीय कारा के 51 बंदी अनशन पर हजारीबाग. जेपी केंद्रीय कारा में 51 बंदियों ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. अनशन पर बैठे कैदियों ने जेल प्रशासन से मांग किया कि सजा अवधि पूर्ण कैदियों को मुक्त किया जाये. राज्य पुनर्गठन पर्षद की बैठक कर सजा अवधि पूर्ण करनेवाले कैदियों की रिहाई का निर्णय लिया जाये. बंदियों ने मंगलवार को नास्ता व खाना नहीं लिया. इनकी मांगें है कि जब तक सजा अवधि पूर्ण किये कैदियों की रिहाई की कार्रवाई नहीं होगी, तब तक बंदी अनिश्चितकालीन अनशन पर रहेंगे. इसका नेतृत्व केदार यादव, मुकेश यादव, अयुब अंसारी समेत अन्य कैदी कर रहे हैं.