सलमान ने जीता गोल्ड मेडल
सलमान ने जीता गोल्ड मेडल 6हैज30में- जीत के बाद सलमान.हजारीबाग. हजारीबाग रहमत नगर पेलावल निवासी सलमान उर्फ सद्दाम ने गोल्ड मेडल जीत कर बेस्ट फिजिक ऑफ झारखंड का खिताब जीता. प्रतियोगिता बेस्ट फिजिक ऑफ झारखंड 2015 का आयोजन झारखंड स्टेट बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेश एसोसिएशन, जीडीबीबी एंड एफए द्वारा आयोजित किया गया था. सद्दाम ने […]
सलमान ने जीता गोल्ड मेडल 6हैज30में- जीत के बाद सलमान.हजारीबाग. हजारीबाग रहमत नगर पेलावल निवासी सलमान उर्फ सद्दाम ने गोल्ड मेडल जीत कर बेस्ट फिजिक ऑफ झारखंड का खिताब जीता. प्रतियोगिता बेस्ट फिजिक ऑफ झारखंड 2015 का आयोजन झारखंड स्टेट बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेश एसोसिएशन, जीडीबीबी एंड एफए द्वारा आयोजित किया गया था. सद्दाम ने बताया कि मेरी जीत में टीम मैनेजर अमरेश सिंह, सहायक कोच सुमित सिंह एवं मोहसिन हुसैन माही का अहम योगदान है. इनकी जीत पर सीड संस्था के सचिव मो इम्तियाज आलम, आजमा ट्रस्ट के नाजिर अंसारी, नयी किरण संस्था के तौफिक आलम, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तारिक रजा, सदरुउद्दीन रिजवी, एहसानुल हक, कैफी ने बधाई दी है.