12 को एसडीओ से मिलने का नर्णिय
12 को एसडीओ से मिलने का निर्णयठेला व्यवसायिक संघ की बैठक 6 बरही 03में- पूर्व विधायक के साथ ठेला व्यवसायी संघ के लोगबरही. बरही पटना रोड स्थित साहु धर्मशाला में मंगलवार को पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला की अध्यक्षता में ठेला व्यवसायिक संघ की एक बैठक हुई़ जिसमें संघ के अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि […]
12 को एसडीओ से मिलने का निर्णयठेला व्यवसायिक संघ की बैठक 6 बरही 03में- पूर्व विधायक के साथ ठेला व्यवसायी संघ के लोगबरही. बरही पटना रोड स्थित साहु धर्मशाला में मंगलवार को पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला की अध्यक्षता में ठेला व्यवसायिक संघ की एक बैठक हुई़ जिसमें संघ के अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि 12 अक्तूबर को ठेला व्यवसायी संघ के लोगों की पटना रोड शिव मंदिर प्रांगण में एक बैठक होगी. इसके बाद पैदल रैली की शक्ल में उमाशंकर अकेला यादव के नेतृत्व में बरही अनुमंडल पदाधिकारी के यहां जाकर एक ज्ञापन दिया जायेगा़ जिसमें गरीब ठेला व्यवसायियों की समस्या के निदान के लिए बरही एसडीओ को कहा जायेगा़ बठैक में भगवान केसरी, कुणाल कतरियार, नुन्नु केसरी, यमुना यादव, पप्पू चंद्रवंशी, रघु यादव, बद्री नारायण केसरी, गणेश केसरी, सुनील केसरी, अनिल केसरी, शिव शंकर केसरी, प्रकाश केसरी, प्रभु केसरी, पप्पू केसरी, उगन साव, लेखो साव, बाढ़ो केसरी, नरेश केसरी, पंकज कुमार अशोक केसरी, अर्जुन केसरी, विजय माली, दीपक केसरी, भगवान केसरी, कृष्णा साव, महेंद्र साव, महेश मेहता, राजेश केसरी समेत कई ठेला व्यवसायी उपस्थित थे़