दायरे में रह कर जीविकापार्जन करें

दायरे में रह कर जीविकापार्जन करेंअतिक्रमण को लेकर ठेला व्यवसायियों के साथ बैठक 06 बरही 02- बैठक करते मनोज यादव, बरही एसडीओ व अन्यबरही. बरही प्रखंड के पंचायत भवन में ठेला व्यवसायियों के साथ एक बैठक की गयी़ मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव उपस्थित थे़ बैठक में मनोज कुमार यादव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

दायरे में रह कर जीविकापार्जन करेंअतिक्रमण को लेकर ठेला व्यवसायियों के साथ बैठक 06 बरही 02- बैठक करते मनोज यादव, बरही एसडीओ व अन्यबरही. बरही प्रखंड के पंचायत भवन में ठेला व्यवसायियों के साथ एक बैठक की गयी़ मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव उपस्थित थे़ बैठक में मनोज कुमार यादव ने कहा कि अतिक्रमण न करें. वे अपने दायरे में रह कर जीविकापार्जन करें. किसी के बहकावे में न आयें ़ वहीं बरही एसडीओ शब्बीर अहमद ने कहा कि अतिक्रमण करनेवालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी़ साथ ही लोगों से अपील की कि बरही को स्वच्छ बनाने में मदद करें. मौके पर बीडीओ विवेक कुमार, मुखिया सुमन देवी, रमेश ठाकुर, इकबाल रजा, कपिल केसरी, राजेश केसरी उर्फ मेवालाल, मिटकू केसरी, संजय केसरी शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version