19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमटांड ने जीता डे-नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

करमटांड ने जीता डे-नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब इचाक. दुधिया रोशनी के बीच देवकुली हाई स्कूल मैदान में सोमवार की रात सदभावना दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में करमटांड़ की टीम ने दारू प्रखंड के कोय की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब जीत लिया. […]

करमटांड ने जीता डे-नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब इचाक. दुधिया रोशनी के बीच देवकुली हाई स्कूल मैदान में सोमवार की रात सदभावना दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में करमटांड़ की टीम ने दारू प्रखंड के कोय की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब जीत लिया. इससे पूर्व सेमीफाइनल में करमटांड ने सनराइज क्लब देवकुली को एवं कोय की टीम ने बीरबीर को पेनाल्टी शूट के जरिये एक-एक गोल से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था. इलेवन स्टार यूथ क्लब देवकुली द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 सितंबर को हुआ था. विजेता टीम को 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपये, उपविजेता टीम को 5 हजार पांच सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार का वितरण मुखिया महेंद्र कुमार दास, पंसस महेश पासवान व आयोजक क्लब के अध्यक्ष उमेश गिरी ने किया. मैन ॲाफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार करमटांड के जग्गु व एक अन्य खिलाड़ी को दिया गया. सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. रेफरी की भूमिका महेश तुरी व शंभु दास ने किया. लाइंस मेन दारा कुमार, त्रिभुवन प्रजापति, अजीत कुमार गुप्ता, नवीन पाठक, छोटी ठाकुर, प्रभाकर कुशवाहा, अनुपम कुमार की भूमिका सराहनीय रही. टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के उपाध्यक्ष परमेश्वर दास, उपसचिव महावीर प्रसाद, महामंत्री बीरेंद्र सिंह आदि की अहम भूमिका रही. मौके पर अर्जुन राम, बसंत सिंह, गीरधारी कुशवाहा समेत कई गांव के सैकड़ों दर्शक और खिलाड़ी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें