मांदर की थाप पर थिरके लोग
मांदर की थाप पर थिरके लोग फोटो (1) नृत्य करते.इटखोरी. प्रखंड में जिउतिया का व्रत कर महिलाओं ने अपने पुत्र के लिए सुख,समृद्धि व दीर्घायु की कामना की. मंलगवार को पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण कर महिलाओं ने उपवास तोड़ा. इस मौके झूमर व मेला का आयोजन किया गया. झूमर में महिला व पुरुषों ने […]
मांदर की थाप पर थिरके लोग फोटो (1) नृत्य करते.इटखोरी. प्रखंड में जिउतिया का व्रत कर महिलाओं ने अपने पुत्र के लिए सुख,समृद्धि व दीर्घायु की कामना की. मंलगवार को पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण कर महिलाओं ने उपवास तोड़ा. इस मौके झूमर व मेला का आयोजन किया गया. झूमर में महिला व पुरुषों ने पारंपरिक लोक नृत्य किया. मांदर की थाप पर लोग झूमते नजर आये़ प्रखंड के शहरजाम, हरदिया, प्रेमनगर, कटुआ आदि में झूमर व मेला का आयोजन किया गया़