विधायक नर्मिला देवी को जमानत मिली
विधायक निर्मला देवी को जमानत मिली बड़कागांव में एनटीपीसी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट में हंगामे का मामला – मामले के 12 अन्य आरोपियाें काे भी मिली जमानत-सभी काे आठ-आठ हजार रुपये के दो मुचलकाें पर रिहा करने का आदेश-25 अगस्त को रांची से गिरफ्तार हुई थी निर्मला देवी- 40 दिनाें से हजारीबाग जेल में बंद हैं […]
विधायक निर्मला देवी को जमानत मिली बड़कागांव में एनटीपीसी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट में हंगामे का मामला – मामले के 12 अन्य आरोपियाें काे भी मिली जमानत-सभी काे आठ-आठ हजार रुपये के दो मुचलकाें पर रिहा करने का आदेश-25 अगस्त को रांची से गिरफ्तार हुई थी निर्मला देवी- 40 दिनाें से हजारीबाग जेल में बंद हैं निर्मला देवीप्रतिनिधि, हजारीबागबड़कागांव में एनटीपीसी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट में हंगामे करने के मामले में 40 दिनों से जेल में बंद बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी को जमानत मिल गयी. मंगलवार को हजारीबाग सिविल कोर्ट के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने विधायक निर्मला देवी व 12 अन्य आरोपियों को आठ-आठ हजार रुपये के दो मुचलकाें पर रिहा करने का आदेश दिया. इनकी बेल याचिका पर तीन अक्तूबर को सुनवाई हुई थी. जिला जज ने सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. निर्मला देवी के साथ ही अन्य आराेपियाें मंटू सोनी, श्रीचंद्र राम, केदार महतो, सनी देवल कुमार, विश्वनाथ चौबे, मो सेराज, लीलाधन साव, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, संतोष राम, संजय राम को भी जमानत मिल गयी. निर्मला देवी की ओर से अधिवक्ता मिथलेश कुमार मन्ने और मंटू सोनी की ओर से कुणाल भारद्वाज ने अदालत में पक्ष रखा.क्या है मामलागत 14 अगस्त को बड़कागांव में एनटीपीसी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के विरुद्ध किसान सभा हुई थी. इसका नेतृत्व विधायक निर्मला देवी व उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव कर रहे थे. किसान सभा में भीड़ अनियंत्रित हो गयी थी. पुलिस को लाठीचार्ज व गोली चलानी पड़ी थी. कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए थे. घटना काे लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी में विधायक निर्मला देवी समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. विधायक निर्मला देवी को हजारीबाग पुलिस ने 25 अगस्त को रांची से गिरफ्तार किया था. वह विधानसभा सत्र में शामिल होने रांची गयी थी. तब से लेकर विधायक निर्मला देवी जेल में बंद हैं.