धोखा देने पर की प्रेमिका की हत्या
हजारीबाग : प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी. मृतका पूनम कुमारी (पिता स्व लखन साव) पलामू छतरपुर के मनकरी गांव की रहनेवाली थी. उसका शव हजारीबाग-केरेडारी थाना पुलिस ने 26 अगस्त को बरामद किया था. तब से हजारीबाग पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई थी. 40 दिन बाद मामले का खुलासा […]
हजारीबाग : प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी. मृतका पूनम कुमारी (पिता स्व लखन साव) पलामू छतरपुर के मनकरी गांव की रहनेवाली थी. उसका शव हजारीबाग-केरेडारी थाना पुलिस ने 26 अगस्त को बरामद किया था. तब से हजारीबाग पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई थी. 40 दिन बाद मामले का खुलासा एसपी अखिलेश कुमार झा ने किया.
छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था
एसपी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि पूनम कुमारी गांव के ही सोनू अंसारी के साथ फरार हो गयी थी. उसके परिजनों ने छतरपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसमें सोनू की गिरफ्तारी हुई और उसे जेल भेज दिया गया. एसपी ने कहा कि 19 मई 2015 को पूनम की शादी कर दी गयी. वह ससुराल से वापस मायके चली आयी. नवाज अंसारी के साथ वह पलामू से रांची आयी. बाद में भुरकुंडा में ढाई महीने तक रही. इसकी जानकारी जेल में बंद सोनू अंसारी को हुई. जेल से ही सोनू अंसारी ने नवाज अंसारी से संपर्क कर साजिश रचा. सोनू ने नवाज को कहा कि पूनम ने मुझे धोखा दिया है.
तुम्हें भी वह धोखा देगी. इसके बाद सोनू ने उसकी हत्या करने के लिए नवाज अंसारी को कहा. नवाज अंसारी ने किशोर नाम के एक युवक और टीपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्यों से मिलकर पूनम की पहले गला दबा कर हत्या कर दी और बाद में उसे गोली मार दिया. साक्ष्य को छुपाने के लिए केरेडारी थाना क्षेत्र में शव को फेंक दिया. सोनू जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया. पुलिस ने सोनू अंसारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ में सोनू अंसारी ने पूनम के हत्या प्रकरण का खुलासा कर दिया. मामले के उदभेदन में डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता, केरेडारी थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी जुटे हुए थे.