शीट उखाड़ कर दुकान से चोरी
कटकमसांडी : हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग पर कंचनपुर जलमा स्थित बबलू ट्रेडर्स में सोमवार की रात चोरी हो गयी. इस बाबत ट्रेडर्स के संचालक बबलू कुमार ने पेलावल ओपी में आवेदन दिया है. जिसमें 40 हजार रुपये नगद तथा 20 हजार रुपये के सामान की चोरी होने की बात कही गयी है. चोरों ने छत पर चढ़ […]
कटकमसांडी : हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग पर कंचनपुर जलमा स्थित बबलू ट्रेडर्स में सोमवार की रात चोरी हो गयी. इस बाबत ट्रेडर्स के संचालक बबलू कुमार ने पेलावल ओपी में आवेदन दिया है. जिसमें 40 हजार रुपये नगद तथा 20 हजार रुपये के सामान की चोरी होने की बात कही गयी है.
चोरों ने छत पर चढ़ कर सीढ़ी का कारकेट सीट उखाड़ कर दुकान में घुसा तथा घटना को अंजाम दिया. इसके पूर्व भी जलमा दीनबंधु सीड कार्नर में चोरी हुई थी. कंचनपुर गांव में सोलर प्लेट की भी चोरी हुई. चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. पेलावल ओपी प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.अनुसंधान जारी है.