पौधे को लगाने के साथ बचायें भी

हजारीबाग : प्रकृति की रक्षा हर जीवन की सुरक्षा नारों के साथ देवांगना चौक हजारीबाग से पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके पूर्व अथितियों ने लोगों से वृक्ष लगाने व वृक्ष को बचाने का आह्वान किया़ हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग में टाटीझरिया के पास दूधमटिया वनों की रक्षा को लेकर रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला सात अक्तूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 1:16 AM
हजारीबाग : प्रकृति की रक्षा हर जीवन की सुरक्षा नारों के साथ देवांगना चौक हजारीबाग से पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके पूर्व अथितियों ने लोगों से वृक्ष लगाने व वृक्ष को बचाने का आह्वान किया़ हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग में टाटीझरिया के पास दूधमटिया वनों की रक्षा को लेकर रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला सात अक्तूबर को आयोजित होना है.
प्रकृति संरक्षण के प्रति जनचेतना के लिए साइकिल रैली में युवा शामिल हुए. पर्यावरण मेला से पूर्व जागरूकता रैली को वन एवं पर्यावरण विभाग, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ, सामाजिक संगठन एवं शहर के गणमान्य लोगों की ओर से विशेष महत्व दिया गया. क्षेत्रीय वन संरक्षण वीरेंद्र सिंह गॉड, एसपी अखिलेश झा, सीएफ महेंद्र प्रसाद, डीएफओ सुनील सोरेन, पर्यावरण विद सत्य प्रकाश, भैया अभिमन्यु प्रसाद, दिनेश खंडेलवाल समेत कई लोगों ने युवा एनसीसी कैडर व विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पर्यावरण जागरूकता के प्रति विकलांग विद्यालय, मूक-बधिर विद्यालय के विद्यार्थी भी रैली में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version