तिलैया में शीघ्र खुलेगा इनकम टैक्स कार्यालय
तिलैया में शीघ्र खुलेगा इनकम टैक्स कार्यालयशहर के पीजी कांप्लेक्स स्थित कार्यालय में हुई पूजा, 40 दिन के अंदर कामकाज शुरू होने की संभावनाप्रतिनिधि, कोडरमा जिले में शीघ्र इनकम टैक्स का कार्यालय खुलेगा. रांची-पटना रोड बाइपास स्थित पीजी कांप्लेक्स में कार्यालय खोलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को इनकम टैक्स ऑफिसर अमित […]
तिलैया में शीघ्र खुलेगा इनकम टैक्स कार्यालयशहर के पीजी कांप्लेक्स स्थित कार्यालय में हुई पूजा, 40 दिन के अंदर कामकाज शुरू होने की संभावनाप्रतिनिधि, कोडरमा जिले में शीघ्र इनकम टैक्स का कार्यालय खुलेगा. रांची-पटना रोड बाइपास स्थित पीजी कांप्लेक्स में कार्यालय खोलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को इनकम टैक्स ऑफिसर अमित चौबे ने पूजा-अर्चना करायी.अमित चौबे ने बताया कि फिलहाल इस कार्यालय में उनके अलावा एक इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी रहेंगे. उन्होंने बताया कि संभवता तिलैया स्थित कार्यालय 40 दिन के अंदर काम करना शुरू करेगा. इससे पहले कार्यालय का विधिवत उदघाटन भी होगा. मौके पर रांची के इनकम टैक्स कमिश्नर तापस कुमार दत्ता व रांची के कमिश्नर अपील अनंत ए खलको, आयकर अधिकारी रंजीत सिंह, तरुण राय, सुनील कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, विनोद पाठक, उमाशंकर सिंह, प्रभात प्रसाद, विजय कुमार, संजय पांडेय, प्रदीप लकड़ा आदि थे़