पानी छिड़काव कराने की मांग
पानी छिड़काव कराने की मांग चरही. चुरचू प्रखंड के सीसीएल हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत चरही घाटो रोड में धूल उड़ने से पैदल आवागमन करने वाले ग्रामीण व स्कूली विद्यार्थी काफी परेशान हैं. सड़क जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं. चरही के समाजसेवी दशरथ महतो ने कहा कि चरही घाटो रोड में पानी […]
पानी छिड़काव कराने की मांग चरही. चुरचू प्रखंड के सीसीएल हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत चरही घाटो रोड में धूल उड़ने से पैदल आवागमन करने वाले ग्रामीण व स्कूली विद्यार्थी काफी परेशान हैं. सड़क जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं. चरही के समाजसेवी दशरथ महतो ने कहा कि चरही घाटो रोड में पानी छिड़काव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से सीसीएल प्रबंधन को कई बार आवेदन दिया जा चुका है. इसके बावजूद भी सीसीएल प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. पानी छिड़काव मांग करनेवालों में चरही उपमुखिया रमेश करमाली, उमेश सिंह, भुनेश्वर ठाकुर, जीतन करमाली, मुकेश बाबा, वीरेंन्द्र पासवान, पंकज कुमार, बबलू कुमार शामिल है.