वस्थिापित छात्र संघ की बैठक कल
विस्थापित छात्र संघ की बैठक कल जयनगर. विस्थापित छात्र संघ बांझेडीह की बैठक नौ अक्तूबर को फोरलेन स्थित संघ कार्यालय में होगी. संघ के अध्यक्ष चंदन किशोर पांडेय ने बताया कि बैठक में प्रबंधन द्वारा विस्थापित छात्रों, मजदूरों व किसानों की अनदेखी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी.
विस्थापित छात्र संघ की बैठक कल जयनगर. विस्थापित छात्र संघ बांझेडीह की बैठक नौ अक्तूबर को फोरलेन स्थित संघ कार्यालय में होगी. संघ के अध्यक्ष चंदन किशोर पांडेय ने बताया कि बैठक में प्रबंधन द्वारा विस्थापित छात्रों, मजदूरों व किसानों की अनदेखी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी.