झामस ने धरना को सफल बनाने की अपील की

झामस ने धरना को सफल बनाने की अपील की जयनगर. माले प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव के नेतृत्व में माले व झामस नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. आठ अक्तूबर को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष होने वाले धरना को सफल बनाने की अपील की. सतडीहा, लतबेधवा, नवादा, योगियाटिल्हा, प्रतापपुर, चेहाल, उदालो, पहाड़पुर, डहुआटोल, घंघरी, कोसमाडीह, हिरोडीह, तेतरीयाडीह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:28 PM

झामस ने धरना को सफल बनाने की अपील की जयनगर. माले प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव के नेतृत्व में माले व झामस नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. आठ अक्तूबर को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष होने वाले धरना को सफल बनाने की अपील की. सतडीहा, लतबेधवा, नवादा, योगियाटिल्हा, प्रतापपुर, चेहाल, उदालो, पहाड़पुर, डहुआटोल, घंघरी, कोसमाडीह, हिरोडीह, तेतरीयाडीह, कटहाडीह, जयनगर, गरचांच, इरगोबाद, सरमाटांड़, मंडरिया आदि गांवो में जनसंपर्क किया गया. अभियान में इंद्रदेव यादव, सेराज खान, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार पासवान, सरयू यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version