कभी भी गिर सकता है बिजली का पोल
कभी भी गिर सकता है बिजली का पोल चरही. प्रखंड के इंद्रा पंचायत के जोजोबेड़ा गंधौनिया नदी के किनारे स्थित 11 हजार का बिजली पोल कभी भी गिर सकता है. बिजली पोल नदी के किनारे है और मिट्टी कटाव होने से पोल कभी भी गिरने की संंभावना है. ग्रामीण रात मुर्मू ने कहा कि बिजली […]
कभी भी गिर सकता है बिजली का पोल चरही. प्रखंड के इंद्रा पंचायत के जोजोबेड़ा गंधौनिया नदी के किनारे स्थित 11 हजार का बिजली पोल कभी भी गिर सकता है. बिजली पोल नदी के किनारे है और मिट्टी कटाव होने से पोल कभी भी गिरने की संंभावना है. ग्रामीण रात मुर्मू ने कहा कि बिजली विभाग को कई बार इसकी जानकारी दी गयी है. इसके बावजूद भी कोई पहल नहीं की गयी.