जेपी केंद्रीय कारा में अनशन जारी

जेपी केंद्रीय कारा में अनशन जारी हजारीबाग. जेपी केंद्रीय कारा के बंदियों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी रखा. बुधवार को 52 बंदी अनशन पर रहें. बंदियों ने सुबह व दोपहर का भोजन नहीं लिया. अनशनकारी बंदी सरकारी प्रावधान से मिलनेवाले लाभ की मांग कर रहे हैं. सजा अवधि पूर्ण होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:52 PM

जेपी केंद्रीय कारा में अनशन जारी हजारीबाग. जेपी केंद्रीय कारा के बंदियों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी रखा. बुधवार को 52 बंदी अनशन पर रहें. बंदियों ने सुबह व दोपहर का भोजन नहीं लिया. अनशनकारी बंदी सरकारी प्रावधान से मिलनेवाले लाभ की मांग कर रहे हैं. सजा अवधि पूर्ण होने के बावजूद भी बंदियों को रिहा नहीं किया गया है. उन्होंने राज्य पुनर्गठन पर्षद की बैठक कर सजा अवधि पूर्ण करनेवाले कैदियों की रिहाई की मांग की है.