गोसाई बलिया में कॉलेज खोलने का नर्णिय
गोसाई बलिया में कॉलेज खोलने का निर्णय बड़कागांव. प्रखंड के गोसाई बलिया गांव में कॉलेज की स्थापना करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पंचायत भवन में बुधवार को मुखिया नाजमा खातून की अध्यक्षता में बैठक कर प्रस्ताव लाया गया. आस्था सोसाइटी गोसाई बलिया द्वारा कॉलेज का संचालन किया जायेगा. मुखिया ने कहा कि बड़कागांव […]
गोसाई बलिया में कॉलेज खोलने का निर्णय बड़कागांव. प्रखंड के गोसाई बलिया गांव में कॉलेज की स्थापना करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पंचायत भवन में बुधवार को मुखिया नाजमा खातून की अध्यक्षता में बैठक कर प्रस्ताव लाया गया. आस्था सोसाइटी गोसाई बलिया द्वारा कॉलेज का संचालन किया जायेगा. मुखिया ने कहा कि बड़कागांव के अलावा इस क्षेत्र में कॉलेज नहीं रहने से बच्चों को परेशानी होती है. बैठक का संचालन लालचंद गोप ने किया. बैठक में वाहिद हुसैन, हरदयाल साव, अशोक पासवान, उमेश प्रजापति, महेश यादव, युगल चौधरी, अमृत रजक, नरेश रजक, नागेश्वर यादव, रंजीत नायक, सत्येंद्र वर्मा, धनु गोप, रीना देवी, महेंद्र यादव, सुरेश गिरि, कुलदीप कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.