जिप चुनाव लड़ेगी मंजू देवी
जिप चुनाव लड़ेगी मंजू देवी 07 हैज 80में- मंजू देवी चौपारण. प्रखंड के ग्राम सिंहपुर निवासी मंजू देवी (पति- परमेश्वर रविदास) महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गयी है़ मंजू के सफल प्रयास से आज सैंकड़ों महिलाएं घर का संपूर्ण संचालन कर रही है़ मंजू ने करीबन प्रखंड के अलग-अलग गांवों में पति परमेश्वर रविदास के […]
जिप चुनाव लड़ेगी मंजू देवी 07 हैज 80में- मंजू देवी चौपारण. प्रखंड के ग्राम सिंहपुर निवासी मंजू देवी (पति- परमेश्वर रविदास) महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गयी है़ मंजू के सफल प्रयास से आज सैंकड़ों महिलाएं घर का संपूर्ण संचालन कर रही है़ मंजू ने करीबन प्रखंड के अलग-अलग गांवों में पति परमेश्वर रविदास के सहयोग से करीबन 200 महिला मंडल ग्रुप बनायी है़ं जिसमें लगभग ग्रुप को बैंक से लोन मुहैया करा कर रोजगार से जोड़ा गया है़ महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का श्रेय मंजू को ही जाता है़ मंजू संयोग से जिला परिषद भाग क्षेत्र की रहने वाली है़ यह सीट भी एसी महिला के लिए आरक्षित है़ मंजू पंचायत चुनाव मैदान में जिला परिषद के लिए उतर चुकी है़ उसे महिलाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है़