आजाद क्लब ने खिताब पर कब्जा जमाया
आजाद क्लब ने खिताब पर कब्जा जमाया 7कोडपी5विजेता खिलाड़ी ट्राॅफी के साथ.झुमरीतिलैया. आजाद क्लब गुमो के तत्वावधान में आयोजित नकुल मोमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में पिपराडीह व आरागारो को हरा कर आजाद क्लब गुमो ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. पहले सेफा में आजाद क्लब बी ने पिपराडीह और दूसरे सेफा में आजाद क्लब ए ने […]
आजाद क्लब ने खिताब पर कब्जा जमाया 7कोडपी5विजेता खिलाड़ी ट्राॅफी के साथ.झुमरीतिलैया. आजाद क्लब गुमो के तत्वावधान में आयोजित नकुल मोमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में पिपराडीह व आरागारो को हरा कर आजाद क्लब गुमो ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. पहले सेफा में आजाद क्लब बी ने पिपराडीह और दूसरे सेफा में आजाद क्लब ए ने आरागारो को हरा कर फाइनल में प्रवेश पाया. फाइनल मुकाबले में बी टीम ने ए टीम काे हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विनोद पांडेय ने निर्णायक की भूमिका निभायी. मुख्य अतिथि झुमरीतिलैया नगर पर्षद के उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव थे़ मौके पर वार्ड पार्षद दिलीप वर्मा, बसंत सिंह, डॉ एसबी सिन्हा, पूर्व पार्षद विजय शुक्ला और ब्रिटिश कॉलेज के निदेशक रूपेश सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में थे. क्लब के मनीष पांडेय, विनोद पांडेय, विवेक पांडेय, अर्जुन पंडित व जितेंद्र राम ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता को शील्ड प्रदान किया.