जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू
जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू 6126 बच्चों को दिया जायेगा टीका7कोडपी1कार्यक्रम को संबोधित करते जिप अध्यक्ष महेश राय व अन्य.7कोडपी2बच्चे को पोलियों रोधी दवा की खुराक देकर अभियान की शुरुआत करते जिप अध्यक्ष महेश राय.अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करें : जिप अध्यक्षप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार सदर अस्पताल से बुधवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की […]
जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू 6126 बच्चों को दिया जायेगा टीका7कोडपी1कार्यक्रम को संबोधित करते जिप अध्यक्ष महेश राय व अन्य.7कोडपी2बच्चे को पोलियों रोधी दवा की खुराक देकर अभियान की शुरुआत करते जिप अध्यक्ष महेश राय.अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करें : जिप अध्यक्षप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार सदर अस्पताल से बुधवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष महेश राय ने किया. श्री राय ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष गरीबों व वंचितों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि अभियान से जुड़े सभी लोग इसे चुनौती के रूप में लें. सुदूरवर्ती व जंगली क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में लोग अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं करवा पाते हैं. सिविल सर्जन डाॅ मधुबाला राणा ने कहा कि जिले में अक्तूबर से जनवरी 2016 तक यह कार्यक्रम चलेगा. प्रत्येक माह सात तारीख को 0-2 वर्ष आयु वाले टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीका दिया जायेगा. इस दौरान गर्भवती महिलाओं का भी प्रतिरक्षण सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मिशन प्रत्येक माह के सात तारीख को शुरू होकर प्रत्येक माह सात कार्य दिवस तक बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कियया जायेगा. इसके लिए कोडरमा प्रखंड में 64, जयनगर में 33, मरकच्चो में 37 व सतगावां में 35 एएनएम को लगाया गया है. प्रतिनियुक्त एएनएम कोडरमा के 392 प्रतिरक्षण स्थल के माध्यम से दो हजार 68, जयनगर के 245 प्रतिरक्षण स्थल से 1104, मरकच्चो के 210 प्रतिरक्षण स्थल से 1769 और सतगावां प्रखंड के 150 प्रतिरक्षण स्थल के माध्यम से 1185 कुल 6126 0 से दो वर्ष आयु वाले बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. इसके लिए डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है. मौके पर एसीएमओ डाॅ विनोद कुमार, डीएस डाॅ गोपाल प्रसाद, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ शरद कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी संजीव कुमार झा, डाॅ अमरेश कुमार, डाॅ रंजन कुमार, डाॅ अमरेंद्र कुमार, बालमुकुंद प्रसाद, रूपलाल गोप आदि थे. संचालन डीपीएम समरेश सिंह ने किया.नोडल पदाधिकारी नियुक्तमिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के दौरान शत प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्यक्रम की माॅनिटरिंग को लेकर प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो अपने-अपने आवंटित प्रखंड में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के दिन क्षेत्र भ्रमण कर कार्यक्रम की मानीटरिंग करेंगे. सतगावां. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख करीना देवी ने किया. मौके पर विनोद कुमार कर्मकार, डाॅ आशीष कुमार आदि मौजूद थे.झुमरीतिलैया. कोडरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख राजकुमार यादव ने बच्चे को ड्राॅप पिला कर किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ चंद्रमोहन कुमार, डाॅ सुबीर कुमार, डाू भावना सेठ, बीपीएम जयनारायण मिस्त्री, सुदर्शन यादव, सुमंति लकड़ा, शैलेंद्र सिंह, इंद्रदेव यादव आदि थे.