एटीएम कार्ड फेंक फरार हुआ युवक
एटीएम कार्ड फेंक फरार हुआ युवक कोडरमा बाजार. दुधी माटी निवासी दशरथ शर्मा बुधवार को लुटते-लुटते बचे. दशरथ शर्मा कोडरमा बाजार स्थित बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकाल रहे थे. इसी क्रम में एक अज्ञात युवक एटीएम में घुसा और उन्हें राशि निकालने के लिए बताना शुरू कर दिया. अपनी बातों में उन्हें […]
एटीएम कार्ड फेंक फरार हुआ युवक कोडरमा बाजार. दुधी माटी निवासी दशरथ शर्मा बुधवार को लुटते-लुटते बचे. दशरथ शर्मा कोडरमा बाजार स्थित बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकाल रहे थे. इसी क्रम में एक अज्ञात युवक एटीएम में घुसा और उन्हें राशि निकालने के लिए बताना शुरू कर दिया. अपनी बातों में उन्हें उलझा कर उनका एटीएम लेकर भागने लगा. जैसे ही इसकी सच्चाई दशरथ शर्मा को पता चली, उन्होंने शोर मचाया. तब तक उक्त युवक एक कार पर सवार होकर बिहार की ओर फरार हो गया. थाना को सूचना मिलने पर पुलिस उसके पीछे लग गयी. पुलिस उसे नहीं पकड़ पायी. हालांकि इस दौरान उक्त युवक दशरथ शर्मा का एटीएम कार्ड फेंक दिया था.