आरपीएफ ने छह को भेजा जेल
आरपीएफ ने छह को भेजा जेल झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने छापामारी अभियान चला कर छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरपीएफ ने डाउन जम्मूतवी सियालदाह एक्सप्रेस, अप इंटरसिटी एक्सप्रेस व डाउन अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस की महिला व विकलांग बोगी में सफर करने के आरोप में दिनेश पंडित पिता छेदी पंडित ग्राम बेको, बगोदर […]
आरपीएफ ने छह को भेजा जेल झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने छापामारी अभियान चला कर छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरपीएफ ने डाउन जम्मूतवी सियालदाह एक्सप्रेस, अप इंटरसिटी एक्सप्रेस व डाउन अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस की महिला व विकलांग बोगी में सफर करने के आरोप में दिनेश पंडित पिता छेदी पंडित ग्राम बेको, बगोदर गिरिडीह, सुबोध कुमार पिता जिंदल प्रसाद निवासी तेलिया घाट थाना मुफिपसल गया, सुरेंद्र कुमार पिता शंकर लाल निवासी पुरना कुंड उत्तरप्रदेश, संजीव कुमार पिता सरयू राम व रंजीत कुमार निवासी डोहिया परसा बिगहा को गिरफ्तार कर न्यायिक जेल भेज दिया.