कई प्रस्ताव पारित किये गये
कई प्रस्ताव पारित किये गयेबड़कागांव. बड़कागांव पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता टुकेश्वर प्रसाद व संचालन बीडीओ अशोक चोपड़ा ने किया. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें पंसस की राशि से प्रखंड परिसर में छह सीसीटीवी, फोटो स्टेट मशीन, दो टेबल लगाने, पंचायत में पीसीसी पथ तथा अन्य योजनाओं को […]
कई प्रस्ताव पारित किये गयेबड़कागांव. बड़कागांव पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता टुकेश्वर प्रसाद व संचालन बीडीओ अशोक चोपड़ा ने किया. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें पंसस की राशि से प्रखंड परिसर में छह सीसीटीवी, फोटो स्टेट मशीन, दो टेबल लगाने, पंचायत में पीसीसी पथ तथा अन्य योजनाओं को यथाशीघ्र खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया. बैठक में उपप्रमुख कार्तिक उरांव, पंसस देवनाथ महतो, केदार महतो, मो सुभान, राजीव रंजन, महेंद्र महतो, राम प्रसाद, गीता देवी, शारदा देवी, सुनीता देवी, मालती देवी, रबिता देवी, देवंती देवी, उमाकांत सहाय, राजकुमार रजक, राजा कुमार, प्रेमानारायण उपस्थित थे.