राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आज रवाना होंगी टीम
राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आज रवाना होंगी टीम जमशेदपुर में नौ से 11 अक्तूबर तक होगी प्रतियोगिता हजारीबाग. हजारीबाग जिला से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पुरुष व महिला वर्ग की टीम गुरुवार को जमशेदपुर के लिए रवाना होंगी. टीम को सुबह साढ़े नौ बजे सदर एसडीओ अनुज प्रसाद हजारीबाग […]
राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आज रवाना होंगी टीम जमशेदपुर में नौ से 11 अक्तूबर तक होगी प्रतियोगिता हजारीबाग. हजारीबाग जिला से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पुरुष व महिला वर्ग की टीम गुरुवार को जमशेदपुर के लिए रवाना होंगी. टीम को सुबह साढ़े नौ बजे सदर एसडीओ अनुज प्रसाद हजारीबाग स्टेशन से रवाना करेंगे. जमशेदपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता नौ से 11 अक्तूबर तक आयोजित की गयी है. टीम का चयन हजारीबाग जिला कबड्डी संघ ने किया है. टीम के साथ प्रबंधक जयशंकर प्रसाद, पूनम देवी एवं कोच मनन प्रसाद विश्वकर्मा मौजूद रहेंगे. टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं. पुरुष वर्ग : सीताराम रजक, अमित कुमार अभिषेक मिश्रा, संजीत प्रसाद, अजय कुमार, मनीष चंद तिग्गा, गोलू देव, रोहित कुमार, लक्ष्मण कुमार, समीर कुजूर, राहुल बाड़ा, प्रमोद कुमार शामिल है. महिला वर्ग : रोजलिन मिंज, विनीता तिग्गा, टेरेसा तिर्की, राखी कुमारी, शीद्या रानी, मोनिका कुमारी, पूजा कुमारी, जसमती कुमारी, रजनी कुमारी, पूनम कुमारी, गायत्री कुमारी, मीना कुमारी.