नक्सलवाद, माओवाद छलावा है : एसपी
नक्सलवाद, माअोवाद छलावा है : एसपीफोटो (3) ‘भटके राही’ नामक नाटक का मंचन किया गया. इटखोरी. पीतिज बाजार में बुधवार को जिला पुलिस की ओर से उग्रवाद व नक्सलवाद पर आधारित ‘भटके राही’ नामक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नक्सलियों के शोषण तथा समाज विरोधी गतिविधियों का मंचन किया गया. कलाकारों ने महिला शोषण, […]
नक्सलवाद, माअोवाद छलावा है : एसपीफोटो (3) ‘भटके राही’ नामक नाटक का मंचन किया गया. इटखोरी. पीतिज बाजार में बुधवार को जिला पुलिस की ओर से उग्रवाद व नक्सलवाद पर आधारित ‘भटके राही’ नामक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नक्सलियों के शोषण तथा समाज विरोधी गतिविधियों का मंचन किया गया. कलाकारों ने महिला शोषण, लेवी व विकास अवरुद्ध करने के उनके इरादों को प्रदर्शित किया. एसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि नक्सलवाद समाज व परिवार को विनाश की ओर ले जाता है. उन्होंने कहा कि जो युवक भटक गये हैं, वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. सरकार उनके लिए सरेंडर पॉलिसी लायी है. हम पहले प्यार से बुलायेंगे, फिर बात करेंगे. फिर भी नहीं मानेंगे, तो मार गिरायेंगे. उन्होंने कहाकि माअोवाद अौर नक्सलवाद एक छलावा है. कलाकारों ने नाटक के माध्यम से सरकार की सरेंडर पॉलिसी से अवगत कराया.