251 बूथ अति संवेदनशील पंचायत चुनाव को लेकर संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ चिह्नितसबसे ज्यादा 114 अति संवेदनशील बूथ सतगावां मेंकोडरमा बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर संवेदनशील, अति संवेदनशील व सामान्य बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. इससे संबंधित सूची भी तैयार की गयी है. इसके अनुसार जिले में कुल 251 बूथ अति संवेदनशील के दायरे में हैं. जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या भी काफी है. सबसे ज्यादा सतगावां में अति संवेदनशील बूथ हैं. यहां 114 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील के दायरे में रखा गया है. जबकि 37 बूथ संवेदनशील के दायरे में हैं. वहीं कोडरमा प्रखंड में अति संवेदनशील बूथों की संख्या 85 है. मालूम हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में 1211 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. किस प्रखंड में कितने बूथ अति संवेदनशीलपंचायत चुनाव को लेकर चिह्नित बूथों की सूची के अनुसार जयनगर प्रखंड में 138 बूथ संवेदनशील हैं. सामान्य बूथ 123 हैं. सतगावां में अति संवेदनशील बूथ 114, संवेदनशील 37 व एक सामान्य बूथ है. चंदवारा में अति संवेदनशील 25 व संवेदनशील 147 बूथ है. मरकच्चो में अति संवेदनशील 11, संवेदनशील 21 व सामान्य बूथों की संख्या 156 है. कोडरमा प्रखंड में अति संवेदनशील बूथ 85 है, जबकि 80 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. सामान्य बूथों की संख्या 23 है. डोमचांच प्रखंड में अति संवेदनशील बूथ 16 हैं जबकि संवेदनशील बूथ 52 व सामान्य बूथ 182 है. चुनाव कार्य में लगेंगे करीब पांच हजार कर्मी पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मियों की ड्यूटी रहेगी. अनुमान के अनुसार पूरे जिले में 4844 कर्मी मतदान कार्य में लगाये जायेंगे. संभावना यह भी जतायी जा रही है कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी जिले में दो चरणों में मतदान होगा. इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से प्रस्ताव भी मांगा गया था. जिला पंचायत राज कार्यालय की ओर से आयोग को प्रस्ताव भेजा भी जा चुका है. संभावना के अनुसार प्रथम चरण में सतगावां, मरकच्चो व डोमचांच व दूसरे चरण में जयनगर, कोडरमा व चंदवारा में चुनाव हो सकता है. कलस्टर भी हुए निर्धारितपंचायत चुनाव को लेकर कलस्टर भी बना लिया गया है. पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव से एक दिन पूर्व कलस्टर पर पहुंचाने की तैयारी भी कर ली गयी है. इसके बाद कलस्टर से सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कर्मियों को बूथों पर भेजा जायेगा. जारी सूची के अनुसार सतगावां में नौ, डोमचांच में नौ, कोडरमा में छह, चंदवारा में 16, जयनगर में 14 व मरकच्चो में पांच कलस्टर बनाये गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
251 बूथ अति संवेदनशील
251 बूथ अति संवेदनशील पंचायत चुनाव को लेकर संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ चिह्नितसबसे ज्यादा 114 अति संवेदनशील बूथ सतगावां मेंकोडरमा बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर संवेदनशील, अति संवेदनशील व सामान्य बूथों को चिह्नित कर लिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement