कोल इंडिया कर्मियों को 48500 रुपये बोनस

कोल इंडिया कर्मियों को 48500 रुपये बोनस – 17 अक्तूबर तक होगा भुगतान – जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में हुआ तयठेका श्रमिकों को लेकर चल रही है वार्ता बैठक में कोल इंडिया में कार्यरत ठेका श्रमिकों को भी बोनस देने की बात उठी. इसे लेकर वार्ता जारी है़ ठेका श्रमिकों को कितना बोनस मिलेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:47 PM

कोल इंडिया कर्मियों को 48500 रुपये बोनस – 17 अक्तूबर तक होगा भुगतान – जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में हुआ तयठेका श्रमिकों को लेकर चल रही है वार्ता बैठक में कोल इंडिया में कार्यरत ठेका श्रमिकों को भी बोनस देने की बात उठी. इसे लेकर वार्ता जारी है़ ठेका श्रमिकों को कितना बोनस मिलेगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है़ पिछली बार से 8500 रुपये अधिकपिछले साल कोल इंडिया के कर्मियों को 40 हजार रुपये बोनस मिला था. इस बार 8500 रुपये अधिक मिलेगा़ बैठक में थेकोल इंडिया की ओर से चेयरमैन एस भट्टाचार्या, निदेशक कार्मिक आर मोहन दास, सभी कंपनियों के निदेशक कार्मिक अौर यूनियनों की ओर से राजेंद्र सिंह, एसक्यू जामा, रमेंद्र कुमार, नाथू लाल पांडेय, प्रदीप दत्ता, डीडी रामानंदन, लखन लाल महतो आदि मौजूद थे. कब कितना मिला बोनस वर्ष®बोनस (रु में )2004®3300 2005®34902006®3600 2007®5550 2008®6000 2009®8300 2010®10000 2011 ®20000 2012 ®26500 2013 ®315002014 ®40000वरीय संवाददातारांची : कोल इंडिया के करीब 3.22 लाख कर्मियों को 48,500 रुपये बोनस (एक्सग्रेसिया) दिया जायेगा. इसका भुगतान 17 अक्तूबर तक कर दिया जायेगा. इस पर कोल इंडिया को करीब 1600 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. बुधवार को दिल्ली में प्रबंधन के साथ जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की हुई बैठक में बोनस पर फैसला लिया गया़ मजदूर यूनियनों ने मांगे थे 68 हजार बैठक में मजदूर प्रतिनिधियों ने 68 हजार रुपये बोनस की मांग की थी़ बाद में कई दौर की बातचीत हुई़ मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधि 54 हजार रुपये से कम बोनस लेने पर तैयार नहीं थे. सीटू नेता डीडी रामानंदन ने बताया कि बातचीत के बाद 48500 रुपये पर बात बनी. लखन लाल महतो ने बताया कि प्रबंधन 42500 रुपये से अधिक देने को तैयार नहीं था. काफी दबाब के बाद यहां तक पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version