बसंत बने चतरा नगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष
बसंत बने चतरा नगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चतरा़ चतरा नगर दुर्गा पूजा समिति की बैठक गुरुवार को हुई़ बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ इसको लेकर एक समिति बनायी गयी़ बसंत कुमार यादव को अध्यक्ष, संजय कुमार वर्मा को सचिव, मुन्ना सेठ को सह सचिव व गोपाल प्रसाद […]
बसंत बने चतरा नगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चतरा़ चतरा नगर दुर्गा पूजा समिति की बैठक गुरुवार को हुई़ बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ इसको लेकर एक समिति बनायी गयी़ बसंत कुमार यादव को अध्यक्ष, संजय कुमार वर्मा को सचिव, मुन्ना सेठ को सह सचिव व गोपाल प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है़ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अरविंद चौधरी, शंभु कुमार, बबलू कुमार, आकाश कुमार, अनिरुद्ध मिश्रा, राजेश चौधरी, अरविंद प्रजापति, कारा सिंदुरिया, अजय वर्मा, सुधीर कुमार व गुड्डू कुमार को शामिल किया गया है़