मजदूरों को छह माह बाद भी भुगतान नहीं
मजदूरों को छह माह बाद भी भुगतान नहीं चतरा. लावालौंग की सिलदाग पंचायत के बनवार के मजदूरों ने भुगतान में विलंब की शिकायत एसडीओ की. मजदूरों ने कहा कि युगेश यादव के घर से चाको नदी तक पथ का निर्माण किया गया, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया़ दूसरी […]
मजदूरों को छह माह बाद भी भुगतान नहीं चतरा. लावालौंग की सिलदाग पंचायत के बनवार के मजदूरों ने भुगतान में विलंब की शिकायत एसडीओ की. मजदूरों ने कहा कि युगेश यादव के घर से चाको नदी तक पथ का निर्माण किया गया, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया़ दूसरी ओर रोजगार सेवक ने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर मजदूरों काे भुगतान कर दिया जायेगा़ शिकायत करनेवालों में जितेंद्र यादव, अनिल यादव, निरंजन यादव, मुकेश यादव आदि है़ं