कूप की गहराई के अनुसार भुगतान करने का नर्दिेश
कूप की गहराई के अनुसार भुगतान करने का निर्देश हंटरगंज. मनरेगा मॉनिटरिंग टीम ने प्रखंड की डाहा पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया़ कूप की गहराई कम पाये जाने पर भुगतान कम करने का निर्देश दिया़ टीम ने कूप, शौचालय, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, सड़क आदि योजनाओं का जायजा लिया़ मौके […]
कूप की गहराई के अनुसार भुगतान करने का निर्देश हंटरगंज. मनरेगा मॉनिटरिंग टीम ने प्रखंड की डाहा पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया़ कूप की गहराई कम पाये जाने पर भुगतान कम करने का निर्देश दिया़ टीम ने कूप, शौचालय, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, सड़क आदि योजनाओं का जायजा लिया़ मौके पर कुंजकांत महापात्रा, हेमंत कुमार मोहंती, प्रशिक्षु आइएएस शशिरंजन, बीडीओ मो आफताब अहमद़, बीपीओ राजीव रंजन, सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार, मुखिया चंद्रिका यादव आदि थे़