अनशन जारी, दो बंदियों की तबियत बिगड़ी
अनशन जारी, दो बंदियों की तबियत बिगड़ी हजारीबाग. जेपी केंद्रीय कारा में तीसरे दिन भी कैदियों का अनशन जारी रहा. गुरुवार को तीन सौ बंदियों ने अनशन को समर्थन किया. अनशन पर बैठे दो बंदी की तबियत बिगड़ गयी. दोनों बंदियों को जेल अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया गया है. चाईबासा के किटू […]
अनशन जारी, दो बंदियों की तबियत बिगड़ी हजारीबाग. जेपी केंद्रीय कारा में तीसरे दिन भी कैदियों का अनशन जारी रहा. गुरुवार को तीन सौ बंदियों ने अनशन को समर्थन किया. अनशन पर बैठे दो बंदी की तबियत बिगड़ गयी. दोनों बंदियों को जेल अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया गया है. चाईबासा के किटू भुइयां और धनबाद के संजय का इलाज चल रहा है. अनशन का नेतृत्व सुनील मिंज, मुकेश यादव, केदार यादव, अयुब अंसारी कर रहे हैं. अनशन में छह महिला बंदी भी शामिल हुई हैं. बंदियों ने जेल प्रशासन व सरकार से सजा अवधि पूरा करनेवाले कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. लिखित आवेदन में इसकी जानकारी जेपी केंद्रीय कारा जेल प्रशासन को अनशनकारियों ने दी है. जेपी केंद्रीय कारा प्रशासन ने अपने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है. यह अनशन अनिश्चितकालीन है.