अफीम की खेती पर पूर्णत: रोक लगायें
अफीम की खेती पर पूर्णत: रोक लगायें एसपी ने की क्राइम मीटिंग फोटो : क्राइम मीटिंग करते एसपी, 8 सीएच 3 मेंप्रतिनिधि, चतराएसपी एसके झा ने गुरुवार को अपराध समीक्षा बैठक की़ इस दौरान श्री झा ने थाना प्रभारियों को अफीम की खेती पर रोक लगाने, पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने व कांडों का […]
अफीम की खेती पर पूर्णत: रोक लगायें एसपी ने की क्राइम मीटिंग फोटो : क्राइम मीटिंग करते एसपी, 8 सीएच 3 मेंप्रतिनिधि, चतराएसपी एसके झा ने गुरुवार को अपराध समीक्षा बैठक की़ इस दौरान श्री झा ने थाना प्रभारियों को अफीम की खेती पर रोक लगाने, पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने व कांडों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया. इसके अलावा नक्सली गतिधियों व पत्थर-कोयला के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने को कहा. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को थाने की सफाई व मरम्मत कराने का निर्देश दिया़ महिला थाना पुलिस की स्थिति पर भी चर्चा की गयी़ राइट टू सर्विस एक्ट के तहत ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया़ एसपी ने राज्यपाल, सचिवालय, मुख्यमंत्री, मानवाधिकार, महिला आयोग से प्राप्त पत्र व आम लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों की त्वरित जांच करने का निर्देश दिया़ निष्पादित कांडों की चार्ज सीट न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा़ एसपी ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया बैठक में एसपी ने रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि सितंबर माह में जिले में अपराध नियंत्रण की हर संभव कोशिश की गयी़ कई अपराधी व उग्रवादी गिरफ्तार किये गये़ जेपीसी के जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया गया. माओवादी सबजोनल कमांडर महेशी यादव उर्फ रघुवंश ने आत्मसमर्पण किया़ माओवादी श्रवण जी के चार साथी व झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना राजू साव समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया गया़ शहर में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है़ं