शहीद विनय भारती की 10वीं पुण्यतिथि मनायी गयी
शहीद विनय भारती की 10वीं पुण्यतिथि मनायी गयी फोटो : 8 सीएच 4 में श्रद्धांजलि देते पीडीजे, एसपी 5 में व सीआरपीएफ कमांडेंट 6 में़ चतरा. शहीद एसडीपीओ विनय भारती की 10वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी़ इस मौके पर शहीद विनय भारती पार्क में विनय भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया़ शहीद भारती […]
शहीद विनय भारती की 10वीं पुण्यतिथि मनायी गयी फोटो : 8 सीएच 4 में श्रद्धांजलि देते पीडीजे, एसपी 5 में व सीआरपीएफ कमांडेंट 6 में़ चतरा. शहीद एसडीपीओ विनय भारती की 10वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी़ इस मौके पर शहीद विनय भारती पार्क में विनय भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया़ शहीद भारती के अलावा शहीद सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा जेडी अमर व अन्य जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गयी़ मौके पर जिला जज जयप्रकाश नारायण पांडेय, एसपी एसके झा, सीआरपीएफ कमांडेंट जेबी तुसिंग, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, एएसपी अश्विनी मिश्रा, डीडीसी बिरसाय उरांव, एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीएसपी प्रवीण कुमार व एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि आठ अक्तूबर 2005 को कुंदा थाना के बनियाडीह जंगल स्थित पहाड़ी पर माओवादियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष छापामारी अभियान के दौरान विस्फोट में एसडीपीओ, जेडी अमर समेत कई जवान शहीद हो गये थे़