नि:शुल्क कान जांच शिविर लगा
नि:शुल्क कान जांच शिविर लगा हजारीबाग. बहरापन की जांच को लेकर रांची-पटना रोड पर स्थित प्रेरण मंदबुद्धि स्कूल में शुक्रवार को शुरू हुआ. शिविर शनिवार को समाप्त होगा. शिविर में कान से पानी बहना, धीमी आवाज में सुनायी पड़ना,कान में गंदगी, बहरापन व जन्मजात दोष की जांच की गयी. इसमें कुल 28 बच्चों की जांच […]
नि:शुल्क कान जांच शिविर लगा हजारीबाग. बहरापन की जांच को लेकर रांची-पटना रोड पर स्थित प्रेरण मंदबुद्धि स्कूल में शुक्रवार को शुरू हुआ. शिविर शनिवार को समाप्त होगा. शिविर में कान से पानी बहना, धीमी आवाज में सुनायी पड़ना,कान में गंदगी, बहरापन व जन्मजात दोष की जांच की गयी. इसमें कुल 28 बच्चों की जांच की गयी. कान रोग विशेषज्ञ राजेश कुमार तथा राजीव कुमार अम्बष्ट ने इसकी जांच की. यह जानकारी संस्था के निदेशक डॉ ओमप्रकाश ने दिया़ जगदीश महतो, द्वारिका यादव, अजय कुमार ने सहयोग किया.