डीएवी में बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू
डीएवी में बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू फोटो नंबर हैज 14 : उदघाटन करते एसपी अखिलेश कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह व अन्यफोटो नंबर हैज 15 : बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी़ हजारीबाग. डीएवी पब्लिक स्कूल में नेशनल स्पोर्टस का आयोजन शुक्रवार को हुआ. जिसमें बास्केटबॉल तथा हैंडबॉल की प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस […]
डीएवी में बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू फोटो नंबर हैज 14 : उदघाटन करते एसपी अखिलेश कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह व अन्यफोटो नंबर हैज 15 : बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी़ हजारीबाग. डीएवी पब्लिक स्कूल में नेशनल स्पोर्टस का आयोजन शुक्रवार को हुआ. जिसमें बास्केटबॉल तथा हैंडबॉल की प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार झा ने खेल ध्वज फहरा कर किया. बालक वर्ग में बास्केटबॉल का उदघाटन मैच डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग तथा डीएवी घाटोटांड़ के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि श्री झा ने बास्केटबॉल के खिलाड़ियों का परिचय लिया और उनका उत्साह बढ़ाया. विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह ने हैंडबॉल बालक वर्ग में डीएवी भरेचनगर तथा डीएवी रजरप्पा के बीच खेले जानेवाले मैच के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. उन्होंने सभी को टीम भावना के साथ खेलने को कहा. डीएवी हजारीबाग को बास्केटबॉल में 54 प्वाईंट तथा डीएवी घाटोटांड़ को आठ प्वाईंट मिला. इसी प्रकार पुन: हैंडबॉल बालक वर्ग में डीएवी हजारीबाग ने तीन गोल तथा डीएवी भरेचनगर ने नौ गोल किया. बास्केटबॉल के रेफरी जसवीर सिंह तथा हैंडबॉल के रेफरी जीतेंद्र सिंह व सरफराज अहमद थे.डीएवी प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है. बालक एवं बालिका वर्ग में खेले जानेवाली मैच के विजेता तथा उप विजेता जोनल स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर प्रो विकास कुमार, दिनेश खंडेलवाल, प्राचार्य एमके मिश्रा, प्राचार्य ओपी यादव समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.