लीड ़ डाक विभाग की सेवाओं की जानकारी दी
लीड ़ डाक विभाग की सेवाओं की जानकारी दीप्रधान डाकघर में विश्व डाक दिवस समारोह शुरू9 हैज 16 में : डाक दिवस पर पेंटिंग करते बच्चे़ हजारीबाग. विश्व डाक दिवस हजारीबाग प्रधान डाकघर में शुक्रवार को शुरू हुआ. इसमें स्टांप डिजाइन प्रतियोगिता हुई. जिसमें जिला स्कूल, हॉली क्रॉस,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,राजकीय बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों […]
लीड ़ डाक विभाग की सेवाओं की जानकारी दीप्रधान डाकघर में विश्व डाक दिवस समारोह शुरू9 हैज 16 में : डाक दिवस पर पेंटिंग करते बच्चे़ हजारीबाग. विश्व डाक दिवस हजारीबाग प्रधान डाकघर में शुक्रवार को शुरू हुआ. इसमें स्टांप डिजाइन प्रतियोगिता हुई. जिसमें जिला स्कूल, हॉली क्रॉस,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,राजकीय बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. साथ ही डाक अधीक्षक के एन तिवारी ने बच्चों को डाक विभाग की गतिविधियों एवं महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शमीम अहमद, प्रकाश मिस्त्री, सुमन कुमार, ऋषिकांत,अभिमन्यु कुमार समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे.पोस्ट फोरम की बैठकपोस्ट मास्टर की अध्यक्षता में पोस्ट फोरम की बैठक हुई. जिसमें लोगों ने बेहतर सेवा एवं सुविधा के लिए सुझाव दिया. बैठक में प्रो यमुना प्रसाद,एस एन कपूर, जेपी सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, केदाननाथ तिवारी, उमेश कुमार विश्वकर्मा समेत कई कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए.