7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आचार संहिता का पालन करें

आचार संहिता का पालन करें दीवारों पर लिखे नाम व नारों को मिटायें पंचायत चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक पंचायत प्रतिनिधि शिलान्यास व उदघाटन कार्यक्रम से दूर रहें फोटो : बैठक में उपस्थित डीसी, एसपी 9 सीएच 2 में व उपस्थित पदाधिकारी 3 मेंप्रतिनिधि, चतरापंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अमित कुमार […]

आचार संहिता का पालन करें दीवारों पर लिखे नाम व नारों को मिटायें पंचायत चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक पंचायत प्रतिनिधि शिलान्यास व उदघाटन कार्यक्रम से दूर रहें फोटो : बैठक में उपस्थित डीसी, एसपी 9 सीएच 2 में व उपस्थित पदाधिकारी 3 मेंप्रतिनिधि, चतरापंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अमित कुमार ने विकास भवन में बैठक की़ उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव में सक्रिय होने का निर्देश दिया़ श्री कुमार ने राशन कार्ड वितरण व मनरेगा की योजनाओं का उदघाटन पंचायत प्रतिनिधियों से नहीं कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया़ पूर्व में दीवारों पर लिखे पंचायत प्रतिनिधियों के नाम व नारों को मिटाने को कहा़ श्री कुमार ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो. श्री कुमार ने मतदान केंद्रों में केंद्र संख्या, मतदाताओं की संख्या व महिला-पुरुष की संख्या अंकित करने को कहा़ पंचायत प्रतिनिधियों से किसी तरह का शिलान्यास व उदघाटन नहीं कराने को कहा गया़ साथ ही नामांकन परचा दाखिल करने का स्थल चिह्नित करने को कहा़ प्रत्याशियों को सरकारी भवनों में दीवाल लेखन व पोस्टर नहीं लगाने को कहा. मौके पर एसपी एसके झा, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, पंचायत राज पदाधिकारी सत्यप्रकाश, डीडीसी बिरसाय उरांव, एसडीओ नंदकि शोर लाल, मो मुमताज अली अहमद, डीएलओ भागीरथी प्रसाद, अनवर हुसैन, सोहेल अहमद , डीएसपी प्रवीण सिंह व एसडीपीओ ज्ञान रंजन के अलावा सभी बीडीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे़ पूजा-त्योहार में चौकसी बरतेंबैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया़ पूजा कमेटी के पांच सदस्यों का नाम उपलब्ध कराने काे कहा. वहीं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़नेवालों पर कार्रवाई करने की बात कही. इसके लिए उन्होंने बीडीओ व थाना प्रभारियों को पैनी नजर रखने काे कहा. पूजा व चुनाव में अशांति फैलाने वालों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel