क्विज में लोकेश कुमार अव्वल
क्विज में लोकेश कुमार अव्वल फोटो : प्रतियोगिता उदघाटन के मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राएं, 9 सीएच 10 में ़ चतरा.चतरा कॉलेज बीएड संभाग में शुक्रवार को मोबाइल गवर्नेंस विषय पर क्विज का आयोजन किया गया. इसमें 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ प्रथम स्थान लोकेश कुमार, द्वितीय ब्रजेश पाठक व तृतीय रवींद्रनाथ पांडेय रहे. सफल छात्रों […]
क्विज में लोकेश कुमार अव्वल फोटो : प्रतियोगिता उदघाटन के मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राएं, 9 सीएच 10 में ़ चतरा.चतरा कॉलेज बीएड संभाग में शुक्रवार को मोबाइल गवर्नेंस विषय पर क्विज का आयोजन किया गया. इसमें 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ प्रथम स्थान लोकेश कुमार, द्वितीय ब्रजेश पाठक व तृतीय रवींद्रनाथ पांडेय रहे. सफल छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़ मौके पर प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय, बीएड भाग के समन्वयक डॉ मनीष दयाल, राजेश कुमार गुप्ता आदि थे.