हजारीबाग. सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन में 10 अक्तूबर को नेशनल लोक अदालत लगेगा. यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी तैयारी कर ली गयी है. अदालत की कार्रवाई सुबह 11 बजे से होगी.
इसके लिए तीन बेंच बनाये गये हैं. बेंच एक से छोटी-छोटी घटनाओं का निष्पादन होगा. बेंच दो से ट्रैफिक संबंधी मामले एवं बेंच तीन से नगर परिषद से जुड़े मामले का निष्पादन किया जायेगा. लोक अदालत सफल हो इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ कई राउंड की बैठक की गयी है. अधिक से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया गया है.