अलग-अलग दुर्घटना में दो घायल
अलग-अलग दुर्घटना में दो घायल चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में महिला सहित दो लोग घायल हो गये. पहली घटना सियरकोनी जीटी रोड पर घटी. जिससे अंबुज कुमार 25 वर्ष घायल हो गये. अंबुज बोध गया के रहनेवाले हैं. उसे प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना बसरिया रोड […]
अलग-अलग दुर्घटना में दो घायल चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में महिला सहित दो लोग घायल हो गये. पहली घटना सियरकोनी जीटी रोड पर घटी. जिससे अंबुज कुमार 25 वर्ष घायल हो गये. अंबुज बोध गया के रहनेवाले हैं. उसे प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना बसरिया रोड के बाला बांध पर घटी. जिसमें पोड़ो निवासी विनोद भुइयां की पत्नी जागो देवी घायल हो गयी. विनोद भुइयां पत्नी के साथ चौपारण जा रहे थे. इसी दौरान वह गिर पड़ी. इनका इलाज सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है.