विभावि ़ अंतर महावद्यिालय बॉलीबॉल 13 से
विभावि ़ अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल 13 से हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्तूबर को विनोदनी पार्क में होगा. खेल का उदघाटन 11.30 बजे कुलपति प्रो गुरदीप सिंह करेंगे. 14 को बॉलीबॉल का फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण होगा. उक्त जानकारी आयोजन सचिव डॉ किशोर कुमार गुप्ता ने दी. उदघाटन […]
विभावि ़ अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल 13 से हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्तूबर को विनोदनी पार्क में होगा. खेल का उदघाटन 11.30 बजे कुलपति प्रो गुरदीप सिंह करेंगे. 14 को बॉलीबॉल का फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण होगा. उक्त जानकारी आयोजन सचिव डॉ किशोर कुमार गुप्ता ने दी. उदघाटन में पीजी एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष विकास कुमार, सचिव अविनाश कुमार, विनोद रंजन एवं लाल किशोर प्रसाद उपस्थित रहेंगे.