शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी
शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी सतगांवा. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान व प्रखंड लोक समिति सतगांवा की ओर से शोकसभा कर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अश्विनी सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने दो मिनट का मौन भी रखा. संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि हमने एक सुयोग्य, कर्मठ, ईमानदार व कुशल व्यक्तित्व […]
शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी सतगांवा. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान व प्रखंड लोक समिति सतगांवा की ओर से शोकसभा कर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अश्विनी सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने दो मिनट का मौन भी रखा. संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि हमने एक सुयोग्य, कर्मठ, ईमानदार व कुशल व्यक्तित्व वाला शिक्षक खो दिया है. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, नरेश प्रसाद मुखिया टेहरो, सरयू पासवान पंचायत समिति सदस्य कटैया, मानसिंह पासवान,दशरथ प्रसाद यादव,अंबिका सिंह,देवनंदन प्रसाद यादव,मुसाफिर राम, लीला देवी, संस्थान के समन्वयक निर्भय कुल, पर्यवेक्षक चिंतन कुमार गुप्ता, उत्प्रेरक रामाधार पासवान,सरयू पासवान,विपिन रविदास,जोसफिन एक्का आदि थे.