ऐंजल्स हाई स्कूल में संगीत प्रतियोगिता

ऐंजल्स हाई स्कूल में संगीत प्रतियोगिता 11हैज28 में- नृत्य पेश करते विद्यार्थी. हजारीबाग. बड़कागांव रोड स्थित एंजल्स हाई स्कूल के एमपी थियेटर में संगीत प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. इस दौरान आकर्षक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. प्रतिभागियों ने बरसो रे मेघा-मेघा़, तेरी गलियां-गलियां, या देखें जरा किसमें कितना है दम, तुने ओ रंगीले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:19 PM

ऐंजल्स हाई स्कूल में संगीत प्रतियोगिता 11हैज28 में- नृत्य पेश करते विद्यार्थी. हजारीबाग. बड़कागांव रोड स्थित एंजल्स हाई स्कूल के एमपी थियेटर में संगीत प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. इस दौरान आकर्षक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. प्रतिभागियों ने बरसो रे मेघा-मेघा़, तेरी गलियां-गलियां, या देखें जरा किसमें कितना है दम, तुने ओ रंगीले कैसा जादू किया गीत पेश कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. वाद्य यंत्र पर बाल कलाकारों के साथ आरंभ बैंड ग्रुप के अभिजीत कुमार, सोनू व उनकी टीम ने ताल मिलाया. प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा छह से दशम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल ने कहा कि गीत-संगीत पौराणिक काल से हमारे देश में मनोरंजन का संस्कारिक माध्यम रहा है. बच्चों में इस कला के विकासोत्थान व मनोरंजन के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आायोेजन किया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष ब्रज किशोर जायसवाल, सदर विधायक मनीष जायसवाल, स्कूल के शिक्षक राणा कुशैरी, दिनबंधु निराला, गुड्डू सहित सैकड़ाें अभिभावक, बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version