घर में आग लगने से एक लाख की क्षति
घर में आग लगने से एक लाख की क्षति फोटो-11सीएच 7 में दुकान का जला सामान. चतरा़ शहर के गोशाला रोड स्थित विशेश्वर प्रसाद सोनी के घर में शनिवार की देर रात शॉट सर्किट से आग लग गयी़ अगलगी में लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ. उक्त घर में किराये पर चल रहे बंगाल […]
घर में आग लगने से एक लाख की क्षति फोटो-11सीएच 7 में दुकान का जला सामान. चतरा़ शहर के गोशाला रोड स्थित विशेश्वर प्रसाद सोनी के घर में शनिवार की देर रात शॉट सर्किट से आग लग गयी़ अगलगी में लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ. उक्त घर में किराये पर चल रहे बंगाल टेलर्स व सीडी दुकान का सामान भी जल गया़ मकान मालिक श्री सोनी ने इसकी सूचना सदर थाना को दी है़ मुहल्ले के गंगाधर शास्त्री, हेमंत मिश्रा व अन्य लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली़ बाद दो अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया़