शरारती तत्वों ने प्रतिमा तोड़ी, रोड जाम
शरारती तत्वों ने प्रतिमा तोड़ी, रोड जाम फोटो- सिमरिया 2 में लोगों को समझाते एसडीपीओ, एसडीओ.प्रशासन व प्रबुद्ध लोगों की पहल पर मामला हुआ शांतपूजा समिति ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग कीसिमरिया़ शरारती तत्वों ने एक बार फिर सिमरिया को अशांत करने का प्रयास किया़ बेलगड्डा पूजा पंडाल में बन रही मां दुर्गा की […]
शरारती तत्वों ने प्रतिमा तोड़ी, रोड जाम फोटो- सिमरिया 2 में लोगों को समझाते एसडीपीओ, एसडीओ.प्रशासन व प्रबुद्ध लोगों की पहल पर मामला हुआ शांतपूजा समिति ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग कीसिमरिया़ शरारती तत्वों ने एक बार फिर सिमरिया को अशांत करने का प्रयास किया़ बेलगड्डा पूजा पंडाल में बन रही मां दुर्गा की प्रतिमा को शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. इसकी जानकारी रविवार की सुबह पूजा समिति के सदस्यों को हुई़ घटना के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीओ मो मुमताज अली अहमद, एसडीपीओ प्रवीण सिंह व थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया़ पूजा समिति के लोग दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे़ एक घंटा तक सिमरिया-बगरा पथ जाम रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी़ इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ एसडीपीओ प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रतिमा विखंडित करने वालों की पहचान की जा रही है़ अज्ञात लोगों के खिलाफ सिमरिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है़सांप्रदायिक सौहार्द की किसकी लगी नजरबेलगडा पूजा समिति में दोनों समुदाय के लोग सदस्य हैं. हर वर्ष मिल-जुल कर दोनों समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाते हैपूजा में बढचढ कर हिस्सा लेते हैं़ शांति बहाल करने में सहयोग करते हैं़ यहां दस वर्षों से पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है़ लोगों में इस बात की चर्चा है कि आखिर सांप्रदायिक सौहार्द की किसकी नजर लग गयी है़