शक्षिकों को मिला बुनियाद प्लस प्रशक्षिण
शिक्षकों को मिला बुनियाद प्लस प्रशिक्षण 11 इचाक 01 में समापन समारोह में उपस्थित बीइइओ व अन्यइचाक. बीआरसी भवन इचाक में शिक्षकों काे तीन दिनी गैर अवासीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण दिया गया. बीइइओ दिनेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विद्यालय के बच्चों के बीच बांटे. तभी प्रशिक्षण की सार्थकता […]
शिक्षकों को मिला बुनियाद प्लस प्रशिक्षण 11 इचाक 01 में समापन समारोह में उपस्थित बीइइओ व अन्यइचाक. बीआरसी भवन इचाक में शिक्षकों काे तीन दिनी गैर अवासीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण दिया गया. बीइइओ दिनेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विद्यालय के बच्चों के बीच बांटे. तभी प्रशिक्षण की सार्थकता होगी. दो चरण में हुए प्रशिक्षण में विभिन्न स्कूलों के 71 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. मौके पर बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव, बीआरपी विशुन ठाकुर, नरसिंह महतो, संकुल साधनसेवी राजाराम रवि, रविंद्र कुमार, संतोष प्रसाद समेत कई प्रतिभागी मौजूद थे.