शक्षिकों को मिला बुनियाद प्लस प्रशक्षिण

शिक्षकों को मिला बुनियाद प्लस प्रशिक्षण 11 इचाक 01 में समापन समारोह में उपस्थित बीइइओ व अन्यइचाक. बीआरसी भवन इचाक में शिक्षकों काे तीन दिनी गैर अवासीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण दिया गया. बीइइओ दिनेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विद्यालय के बच्चों के बीच बांटे. तभी प्रशिक्षण की सार्थकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:34 PM

शिक्षकों को मिला बुनियाद प्लस प्रशिक्षण 11 इचाक 01 में समापन समारोह में उपस्थित बीइइओ व अन्यइचाक. बीआरसी भवन इचाक में शिक्षकों काे तीन दिनी गैर अवासीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण दिया गया. बीइइओ दिनेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विद्यालय के बच्चों के बीच बांटे. तभी प्रशिक्षण की सार्थकता होगी. दो चरण में हुए प्रशिक्षण में विभिन्न स्कूलों के 71 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. मौके पर बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव, बीआरपी विशुन ठाकुर, नरसिंह महतो, संकुल साधनसेवी राजाराम रवि, रविंद्र कुमार, संतोष प्रसाद समेत कई प्रतिभागी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version